ताजा खबर

मुथूट फाइनेंस स्टोर में बंदूक के नोक पर बदमाशों ने लूटा 25 किलो सोना
22-Jan-2021 10:41 PM
मुथूट फाइनेंस स्टोर में बंदूक के नोक पर बदमाशों ने लूटा 25 किलो सोना

चेन्नई, 22 जनवरी| तमिलनाडु के होसुर में शुक्रवार को एक मुथूट फाइनेंस स्टोर के अंदर 6 नकाबपोश बदमाश ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की। बदमाश करीब 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की 25 किलोग्राम सोने की ज्वैलरी और 96,000 रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। गिरोह के सदस्यों ने बंदूक की नोंक पर कंपनी के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों को बंदी बना लिया और कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्ड पर हमला किया और कर्मचारियों को अलार्म न बजाने की चेतावनी दी।

इसके बाद गिरोह ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट