ताजा खबर

भारत में कोरोना के लगभग 14 हजार नए मामले
22-Jan-2021 11:39 AM
भारत में कोरोना के लगभग 14 हजार नए मामले

screenshot courtesy Worldometer


नई दिल्ली, 22 जनवरी | भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित 14,545 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ ही शुक्रवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में कमी देखी गई। देश में इस वक्त महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 1,06,25,428 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पिछले 15 दिनों से देश में 20,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 25 दिनों से मरने वालों की संख्या भी 300 के नीचे बनी हुई है।
19 जनवरी को देश में 10,064 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले सात महीनों से सामने आ रहे दैनिक मामलों में सबसे कम था। पिछले साल 6 जून को देश में 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नई 163 मौतों के साथ देश में अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,53,032 तक पहुंच गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,02,83,708 लोग वायरस से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,88,688 है।
यहां इस वक्त रिकवरी दर 96.75 फीसदी और मृत्यु दर 1.44 फीसदी पर बनी हुई है।
(आईएएनएस)
 

 


अन्य पोस्ट