ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। राजधानी रायपुर के सोनडोंगरी नाला पास आज सुबह एक ऑटो चालक युवक का शव बरामद किया गया। उसका यह शव खुद की ऑटो से फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर उसका शव फांसी पर लटकाया गया है। उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।
सोनडोंगरी का रहने वाला धनंजय शुक्ला (25) पिछले कुछ साल से इस इलाके में ऑटो चलाता था, लेकिन आज सुबह उसका शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया। युवक के रात में घर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने घटना स्थल देखकर उसकी हत्या की आशंका जताई है, और पुलिस से जांच की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला दिख रहा है, लेकिन शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी। उनका कहना है कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पीएम रिपोर्ट से यह सबकुछ पता चल पाएगा। हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस उसी हिसाब से आगे जांच-कार्रवाई करेगी।


