ताजा खबर

रमन सिंह की नड्डा से मुलाकात, हलचल
20-Jan-2021 2:47 PM
रमन सिंह की नड्डा से मुलाकात, हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि नड्डा ने पूर्व सीएम के साथ प्रदेश संगठन की गतिविधियों और राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया है। चर्चा यह भी है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल पर भी बात हुई है।
पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा था। करीब 8 महीने के बाद डॉ. सिंह की अकेले में मुलाकात हुई है। नड्डा प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं, और उनसे पूर्व सीएम के काफी मधुर संबंध रहे हैं। ऐसे में दोनों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। 

चर्चा है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। ऐसे में पार्टी प्रमुख के नाते नड्डा, राज्यों के प्रमुख नेताओं से मिल रहे हैं। उनकी पिछले दिनों मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक हुई थी। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर भी बात हुई है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व सीएम के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा की है। कहा जा रहा है कि श्री नड्डा फरवरी में यहां आ सकते हैं।
 
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति को लेकर भी नड्डा की पूर्व सीएम से चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ के कई सांसद संगठन और अन्य विषयों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से शिकायत करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम के साथ चर्चा में  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समन्वय पर विशेष जोर दिया है। बहरहाल, रमन सिंह की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर भाजपा में काफी हलचल है।

भूपेश ने पूछा-कौन है नड्डा...
बालोद और राजनांदगांव दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के रमन सिंह की नड्डा से मुलाकात के सवाल पर उल्टे पूछ लिया कि कौन है नड्डा? हम तो केवल बचपन में पांच पैसे में खाए जाने वाले नड्डे को जानते हैं। 


अन्य पोस्ट