ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। उरला में चार दिन पहले हुई कैशियर से 30 लाख की लूट के आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ लोकल और कुछ राज्य के बाहर के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस, इस मामले में देर शाम खुलासा कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को सरोरा उरला में कूलरगढ़ी स्टील प्लांट के कैशियर नित्यानंद छुरा के साथ करीब 30 लाख की लूट हुई थी। वह प्लांट कर्मियों का वेतन लेकर फाफाडीह सिटी ऑफिस से अपनी फैक्ट्री जा रहा था, है, तभी आधा दर्जन से अधिक लुटेरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की थी।
घटना के बाद पुलिस और सायबर सेल की टीम लगातार जांच में लगी रही। आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, तब कहीं जाकर बाइक सवार लूट के आरोपी पुलिस पकड़ में आए हैं। पुलिस अब इस मामले में देर शाम खुलासा करने की तैयारी में लगी है।


