ताजा खबर

चाकूबाजी, युवक गंभीर, आरोपी फरार
18-Jan-2021 2:38 PM
चाकूबाजी, युवक गंभीर, आरोपी फरार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी।
राजधानी रायपुर के डंगनिया तालाब पास बीती देर रात चाकूबाजी हो गई। आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपने दोस्त के पेट पर चाकू मार दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस, हत्या का प्रयास मामला दर्जकर जांच में लगी है। 
पुलिस के मुताबिक शांति विहार कॉलोनी निवासी रामायण सिंह राजपूत का पुत्र आकाश सिंह (22) बीती रात में अपने दोस्त युगल किशोर साहू के साथ डंगनिया तालाब के पास खड़ा था। इस दौरान दोनों में किसी बात पर आपस में विवाद शुरू हो गया और युगल ने आवेश में आकर आकाश के पेट पर चाकू मार दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर उसके पेट से चाकू निकाला गया। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। 
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल वह पुलिस पकड़ से बाहर है। उनका कहना है कि घायल युवक नल फिटिंग वगैरह का काम करता है और उसका आरोपी युवक के साथ आपस में विवाद हुआ था। उनका मानना है कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि रायपुर में इसके पहले भी चाकूबाजी की और कई घटनाएं सामने आ चुकी है। 
 


अन्य पोस्ट