ताजा खबर

पेट्रोल पंप के सामने टैंकर-एंबुलेंस में टक्कर, 1 मौत, 5 जख्मी, टैंकर चालक गिरफ्तार
18-Jan-2021 12:37 PM
पेट्रोल पंप के सामने टैंकर-एंबुलेंस में टक्कर, 1 मौत, 5 जख्मी, टैंकर चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जनवरी।
आज साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर लभरा पेट्रोल पम्प के सामने टैंकर और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई है और पांच जख्मी हो गए, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर लभरा ग्राम में पेट्रोल पम्प के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर एक बड़ी सडक़ दुर्घटना हुई है। कोतवाली महासमुंद पुलिस के मुताबिक साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर लभरा पेट्रोल पम्प के सामने टैंकर और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गयी। एंबुलेंस बिलासपुर से नागपुर जा रही थी। इस हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर सरोज जेलानी की मौत हुई है। पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।
 
  पुलिस के अनुसार एम्बुलेंस में चालक समेत छह लोग सवार थे। एम्बुलेंस चालक की मौत के अलावा एक एम्बुलेंस सवार की हालत गंभीर है तथा चार को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को रायपुर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट