ताजा खबर
वैक्सीनेशन रूम में ज्यादा भीड़ न लगाएं, टीका लगवाने वालों का फूल देकर स्वागत करें : जावडेकर
16-Jan-2021 7:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पणजी, 16 जनवरी | केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि जिन्हें टीका लगाया जा रहा है, उनके रिश्तेदार और दोस्तों को टीकाकरण कक्ष में भीड़ लगाने की बजाय कक्ष के बाहर उन्हें एक फूल के साथ शुभकामनाएं देनी चाहिए। जावडेकर ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग में एक सफाईकर्मी रंगनाथ को बधाई दी। रंगनाथ तटीय राज्य के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिन्हें कोविड -19 टीका लगाया गया है।
उन्होंने कहा, "पूरे देश में टीकाकरण शुरू हो गया है। टीका लगवाने वाले व्यक्ति के आगंतुकों और रिश्तेदारों को टीकाकरण के कमरे के अंदर नहीं जाना चाहिए। इसके बजाय, उस व्यक्ति का फूलों से स्वागत करना चाहिए, जिन्होंने टीका लगवाया है।"
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


