ताजा खबर

उरला में 20 लाख की लूट, आरोपी फरार
16-Jan-2021 1:28 PM
उरला में 20 लाख की लूट, आरोपी फरार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
राजधानी रायपुर से लगे उरला औद्योगिक क्षेत्र में आज दिनदहाड़े 20 लाख की लूट हो गई। बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने शहर से उरला प्लांट जा रहे एक कैशियर का रास्ता रोककर उससे 20 लाख रुपये लूट लिया। इसके बाद वे सभी एक-एक कर फरार हो गए।  उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। 

जानकारी के मुताबिक उरला के मां कूदरगढ़ी स्टील प्लांट का कैशियर आज सुबह अपने फाफाडीह स्थित सिटी ऑफिस से बाइक से प्लांट जा रहा था। इस दौरान प्लांट पहुंचने के पहले उरला में बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसे रोका। इसके बाद उसे धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने कुछ देर बाद इसकी जानकारी उरला पुलिस में दी। पुलिस, मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 
दूसरी तरफ घटना के बाद उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है, लेकिन उन्हें शुरूआत में घटना को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। टीआई का कहना है कि वे खुद अपनी टीम के साथ घटना की जांच में लगे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने किस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के शिकार कैशियर से भी पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल लूट को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। 


अन्य पोस्ट