ताजा खबर

इंडोनेशिया में उड़ान भरने के बाद यात्री विमान लापता हुआ
09-Jan-2021 7:03 PM
इंडोनेशिया में उड़ान भरने के बाद यात्री विमान लापता हुआ

इंडोनेशिया, 9 जनवरी | इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एक यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में 62 लोग सवार थे.

अधिकारियों का कहना है कि श्रीविजया एयर बोइंग 737 से, जकार्ता से वेस्ट कलिमनतन प्रांत के रास्ते में संपर्क टूट गया, जिसके बाद विमान लापता हो गया.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24.कॉम के मुताबिक, ये विमान एक मिनट से भी कम समय में दस हज़ार फुट नीचे आया.

परिवहन मंत्रालय का कहना है कि विमान का पता लगाने के लिए राहत और बचाव दलों को सक्रिय किया गया है.

श्रीविजया एयर का कहना है कि वो इस उड़ान के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि लापता हुए विमान से आख़िरी संपर्क स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.40 मिनट पर हुआ था.

नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के एक अधिकारी बामबैंग सुरयो अजी का कहना है कि ''हम हादसे की सटीक जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आज रात तक इसका पता चल जाएगा. समुद्र की गहराई लगभग 20-23 मीटर है.''

उन्होंने स्वीकार किया कि समुद्र में एक जगह पर मलबा नज़र आया है.

इंडोनेशिया में इससे पहले दो बड़े विमान हादसे हो चुके हैं जिनमें 737 मैक्स बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. हालांकि शनिवार को जकार्ता से उड़ा विमान 737 मैक्स श्रेणी का नहीं है.
अक्तूबर 2018 में इंडोनेशियन लायन एयर की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी जिसमें 189 लोग मारे गए थे और विमान का मलबा समुद्र में मिला था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट