ताजा खबर

झारखंड के हज़ारीबाग में विस्फोट से तीन की मौत, पुलिस ने क्या बताया?
15-Jan-2026 10:46 AM
झारखंड के हज़ारीबाग में विस्फोट से तीन की मौत, पुलिस ने क्या बताया?

-सरताज आलम

झारखंड के हज़ारीबाग में बुधवार शाम पांच बजे झाड़ियों में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मौतों की पुष्टि की है.

लेकिन विस्फोट का कारण पूछने पर उन्होंने बीबीसी से कहा कि "जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटना स्थल व सैंपल की जांच के आधार पर ही पता चलेगा कि विस्फोट का क्या कारण है."

जानकारी के अनुसार, घटना हज़ारीबाग के हबीबी नगर की है. जहां मृतक के तौर पर दो महिला और एक पुरुष की पहचान हुई है.

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि "मृतक सद्दाम व उनकी पत्नी नन्ही परवीन अपने घर के पीछे अपनी ज़मीन में मौजूद झाड़ियों को साफ़ कर रही थीं तभी विस्फोट हुआ जिससे स्पॉट पर दोनों की मौत हो गई."

पुलिस अधीक्षक अंजन के अनुसार नज़दीक बैठी एक अन्य महिला रशीदा परवीन भी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गईं, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई.

घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात करते हुए क्षेत्र को स्थानीय पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट