ताजा खबर

उत्तराखंड: नंदा देवी क्षेत्र में आग, प्रशासन ने कहा- फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब सुरक्षित
15-Jan-2026 10:54 AM
उत्तराखंड: नंदा देवी क्षेत्र में आग, प्रशासन ने कहा- फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब सुरक्षित

DM CHAMOLI


-आसिफ़ अली

उत्तराखंड में चमोली ज़िले के गोविंदघाट रेंज में लक्ष्मण गंगा और अलकनंदा नदियों के बीच स्थित नंदा देवी बायोस्फ़ियर क्षेत्र में लगी आग छठे दिन भी काबू में नहीं आ सकी है.

यह इलाक़ा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल नंदा देवी बायोस्फ़ियर रिज़र्व का हिस्सा है. इस इलाक़े में खड़ी ढलाने हैं जिनके कारण आग बुझाने मुश्किल हो रही है.

ज़िला प्रशासन के अनुसार, नौ जनवरी को आग की जानकारी मिलने के बाद से वन विभाग, आपदा प्रबंधन और ज़िला प्रशासन की संयुक्त टीमें मौके तक पहुँचने का प्रयास कर रही हैं.

डीएफ़ओ सर्वेश दुबे ने बताया कि पार्क प्रशासन की ओर से दो टीमें गठित की गई थीं, लेकिन खड़ी ढलान, ऊपर से पत्थर गिरने का ख़तरा और अत्यधिक जोख़िम को देखते हुए टीमों को वापस लौटना पड़ा.

ज़िलाधिकारी गौरव कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर हवाई सर्वे और हवाई सहायता की योजना बनाई गई थी.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान और हेमकुंड साहिब पूरी तरह सुरक्षित हैं.

डीएफ़ओ के अनुसार, “आग की जगह और इन क्षेत्रों के बीच लक्ष्मण गंगा और पुष्पावती जैसी चौड़ी नदियाँ प्राकृतिक बाधा हैं, जिससे आग के वहाँ तक पहुँचने की संभावना शून्य है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट