ताजा खबर

चरित्र संदेह, पत्नी की गला दबा हत्या, बंदी
09-Jan-2021 2:33 PM
चरित्र संदेह, पत्नी की  गला दबा हत्या, बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
पंडरी प्रगति नगर में एक सुरक्षा गार्ड ने बीती शाम-रात अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। कारण-चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। पुलिस, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। 
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय सूर्यवंशी (21) यहां पंडरी प्रगति नगर स्थित तेजस्वी मिश्रा के मकान में किराए पर रहता था और दो साल पहले उसने यही की एक युवती नीलम प्रधान (20) से प्रेम विवाह किया था। बीती शाम-रात दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। 
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक यहां रिलायंस स्टोर में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। चरित्र पर शंका के चलते दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। बीती शाम-रात भी दोनों में विवाद हुआ और युवक ने गुस्से में आकर उसे मार डाला। आरोपी पकड़ लिया गया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। 


अन्य पोस्ट