ताजा खबर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन दोनों के बीच हुआ था विवाद, जांच करने रायपुर से पहुंची कांग्रेस की टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जनवरी। कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन हुई अभद्रता के मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम ने आज रायपुर से पहुंचकर जांच की। उन्होंने दोनों पक्षों का बयान लिया और कहा कि अध्यक्ष को यह रिपोर्ट सौंप दी जायेगी और वे फैसला करेंगे।
ज्ञात हो कि विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस इकाई 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन ने उसके साथ हुज्जतबाजी की और कॉलर पकड़ा। यह घटना न्यू सर्किट हाउस में हुई जहां बिलासपुर जिले के प्रवास पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ठहरे हुए थे। उन्होंने मांग की कि ब्लॉक अध्यक्ष की घोर अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। पांडेय की शिकायत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक जांच समिति गठित की गई थी, जिसके सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू व सदस्य प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल और पीयूष कोसरे आज यहां पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में कई घंटे रुककर तथ्यों की जानकारी ली।
विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि जांच समिति से उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने उन्हें टिकट दी और शहर की जनता ने उन्हें अपना विधायक चुना है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान जनादेश का भी अपमान है।
दूसरी ओर तैय्यब हुसैन एक दिन पहले कुछ कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर गये थे और वहां प्रदेश के नेताओं से मिलकर कहा था कि उन्होंने अभद्रता नहीं की। कॉलर पकड़ने की बात गलत है। हुसैन ने आज भी जांच समिति के समक्ष अपना यही पक्ष रखा और कहा कि मामूली विवाद हुआ है, जिसे अनावश्यक तूल दिया जा रहा है।
जांच समिति के सदस्यों ने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर जांच करने पहुंचे हैं और सभी से चर्चा करने के बाद जो निष्कर्ष निकलकर आयेगा उसके अनुसार रिपोर्ट बनायेंगे और उन्हें सौंप देंगे। इस पर निर्णय वही लेंगे।
जांच समिति के सदस्य से मिलने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधिकारी पहुंचे थे और इस दौरान भारी गहमा गहमी रही।


