ताजा खबर
दिल्ली में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 1 की मौत
26-Dec-2020 11:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर| दिल्ली में शनिवार अल सुबह मास्क बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "अग्निशमन विभाग को अल सुबह करीब 3.54 बजे फोन आया। दमकल की छह गाड़ियों को फौरन घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।"
मास्क निर्माण कारखाने में तीसरी मंजिल पर रखी मशीनों और कच्चे माल ने आग पकड़ ली थी। डीएफएस कर्मचारियों द्वारा बचाए गए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां जुगल किशोर ने दम तोड़ दिया।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


