ताजा खबर

सीएम ने विधायक पांडेय के सवाल का विस में दिया जवाब
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 दिसंबर। चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में सत्र के पहले दिन प्रश्न उठाया। मुख्यमंत्री ने बताया है कि हवाईअड्डे की सर्वे रिपोर्ट नहीं मिली है जिसके कारण 3सी का आवेदन नहीं किया जा सका है। सुविधा किस तारीख से शुरू होगी यह बताना अभी संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 3सी कैटेगरी के लिये सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 3सी श्रेणी की आवश्यकता के अनुरूप सिविल, विद्युत व अन्य विभागों द्वारा आवश्यक कार्य किये जा चुके हैं। इसका ओएलएस सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद 3सी कैटेगरी के लिये आवेदन किया जायेगा।
ज्ञात हो कि बिलासपुर से महानगरों के लिये हवाई सेवा शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इसके लिये नागरिकों की एक संघर्ष समिति भी अखंड धरना आंदोलन भी चला रही है। वर्तमान में बिलासपुर-भोपाल के बीच हवाई सेवा की घोषणा नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा की जा चुकी है पर वह सेवा भी प्रारंभ नहीं हो सकी है। पता चला है कि एलायंस एयर और केन्द्र सरकार के बीच यह तय नहीं हो सका है कि उड़ानें शुरू होने के बाद यदि घाटा होता है तो इसकी भरपाई कौन करेगा। नागरिक संघर्ष समिति की मांग दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद आदि बड़े शहरों के लिये साथ ही साथ हवाई सेवा शुरू करने की है लेकिन इसमें भी रियायत का पेंच फंसा हुआ है।
राज्य सरकार ने राशि खर्च नहीं की-साव
बिलासपुर के सांसद अरुण साव का कहना है कि केन्द्र सरकार ने चकरभाठा एयरपोर्ट के विकास के लिये पहले 52 करोड़ रुपये फिर 27 करोड़ रुपये दिये। यह राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई। 3सी कैटेगरी के लिये तैयारी नहीं हुई है, उड़ान के लिये देरी उनकी ही तरफ से हो रही है।