ताजा खबर

राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य से 1 डिग्री नीचे
17-Dec-2020 8:20 PM
राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य से 1 डिग्री नीचे

जयपुर, 17 दिसंबर | राजस्थान में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। माउंट आबू में तो तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। राजस्थान-गुजरात सीमा पर अरावली रेंज पर स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार रात पारा शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके साथ ही रेगिस्तानी राज्य के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

सीकर में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चुरू में 2.2, श्रीगंगानगर में 2.8, पिलानी में 2.5, भीलवाड़ा में 7.4, अलवर में 6.6, जयपुर में 8.4 और वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के 10 जिलों -- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चुरू, अलवर, भरतपुर, बूंदी, सीकर और झुंझुनू में 21 दिसंबर तक शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने लोगों को ठंड में लंबे समय तक बाहर रहने से बचने को कहा है।

अधिकारियों ने कहा, "शरीर की गर्मी बचाए रखने के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढककर रखें। घर के बाहर जाने से भी बचें या कम करें। जिनको हाइपोथर्मिया है, वो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि पालतू जानवरों और पशुओं की सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट