ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 15 दिसंबर। राजीव नगर सुपेला में पेशे से हलवाई युवक की सडक़ पर गुजरते हुए मामूली विवाद पर आरोपियों द्वारा चाकू के कई घातक वार कर हत्या कर दी गई। तत्काल कार्यवाही करते हुए सुबह दोनों ही आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सुपेला थाना पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 12 बजे की है। पार्टी से लौटकर हलवाई टूलो नायक 27 वर्ष अपनी बाइक से इस्लाम नगर स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में राजीव नगर के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों में धर्मेंद्र साव एवं रूपेश चौहान के द्वारा वाहन ठीक से ना चलाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की गई। जिसके प्रतिउत्तर में टुलो नायक ने भी रुककर दोनों के साथ विवाद शुरु कर दिया। विवाद बढऩे पर आरोपियों के द्वारा स्वयं के पास रखें चाकू से ताबड़तोड़ हमले हलवाई पर कर दिए। इस हमले में टुलो नायक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची। सुपेला पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। आज सुबह दोनों ही आरोपियों को सुपेला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
सुपेला क्षेत्र राजीव नगर में हनुमान मंदिर राजीव नगर के समीप युवक की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस लगभग दो घंटे तक मृतक की पहचान ढूंढती रही। टीआई दिलीप सिसोदिया ने बताया कि हत्या में शामिल 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है।


