ताजा खबर
देखें VIDEO : बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय की कार, पथराव की शिकार
10-Dec-2020 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Democracy in full show in Bengal :)
— INFERNO (@TheAngryLord) December 10, 2020
TMC walon.. TMkC????pic.twitter.com/N8EXw5oEfC
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. कोलकाता दौरे के दौरान उनके काफिले की एक कार पर ईंट से हमला हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिस पर मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया है. नड्डा दो दिनों के कोलकाता दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. उसकी तैयारियों की समीक्षा करने नड्डा पहुंचे हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


