ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 दिसंबर। राजधानी रायपुर और भिलाई-दुर्ग में कोकीन तस्करी से जुड़े दो और लोग पकड़े गए। एक समाजसेवी का पुत्र अपने महिला मित्र के साथ लंबे समय से यह कारोबार कर रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 ग्राम कोकीन बरामद की है, जांच जारी है।
आरोपियों में हर्षवर्धन शर्मा (25)राजेंद्र नगर रायपुर व उसकी महिला मित्र लखप्रीत कौर (24) भिलाई-दुर्ग शामिल हैं। छापे में पुलिस को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मांग के आधार पर सोशल साईट्स के माध्यम से लोगों से संपर्क कर कोकीन की सप्लाई करते थे। पुलिस ने कोकीन परिवहन में लगे चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है। ये दोनों आरोपी, पूर्व में ड्रग्स/कोकीन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े थे।
न्यू राजेंद्र नगर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। दोनों की मोबाइल की भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी नाम सामने आएंगे उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। नशा कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले कोकीन तस्करी मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोग पकड़े जा चुके हैं।


