ताजा खबर

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 मौतें, 7 जख्मी
08-Dec-2020 12:55 PM
बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 मौतें, 7 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 दिसंबर।
बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे बारातियों से भरी पिकअप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

हादसे में सात अन्य बाराती घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा-दुल्हन को हल्की चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिला के धौरपुर थाना अंतर्गत बरडीह के ग्रामीण शादी समारोह में एक पिकअप में सवार होकर सेमरडीह गए हुई थे। बारातियों से भरी पिकअप लौटते वक्त रात लगभग 1.30 बजे बरडीह के पास बाइक सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 पुरुष 1 बच्चा और 1 युवती शामिल है। 

पिकअप में दूल्हा दुल्हन सहित कुल 11 लोग सवार थे। पिकअप वाहन को गांव का ही रुद्रनारायण चला रहा था। इस घटना में दूल्हा-दुल्हन को हल्की चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

सात घायलों में पांच की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अन्य पोस्ट