ताजा खबर

मृणाल को राज्य युवा रत्न अवार्ड
12-Jan-2026 2:52 PM
मृणाल को  राज्य युवा रत्न अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12 जनवरी। इस बार छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी पत्र के अनुसार आज शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों राज्य के 9 युवाओं को युवा रत्न सम्मान दिया जाएगा। 

 राज्य शासन द्वारा युवा रत्न सम्मान योजना वर्ष 2025 हेतु राज्य स्तरीय समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा एवं प्राप्त आवेदनों पर चर्चा-विचारोपरांत युवा रत्न सम्मान योजना हेतु जारी मार्गदर्शिका की कंडिका-9 में निहित प्रावधानान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान दिये जाने हेतु आवेदकों के चयन की अनुशंसा की गई है।
 जिसमें छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान(संगठन)युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली धमतरी, पियुष जायसवाल बेमेतरा, शिल्पा साहू कांकेर, अमित यादव सरगुजा, मृणाल विदानी महासमुंद, परिधि शर्मा दुर्ग, संजू देवी बिलासपुर, सचिन कुनहरे कवर्धा तथा ओजस्वी आरू साहू धमतरी शामिल हैं। 
 

मृणाल विदानी को यह सम्मान फोरेंसिक साइंस में नवाचार के लिए दिया जा रहा है। मृणाल ने छत्तीसगढ़ में मिलने वाले कोसे से फोरेंसिक ब्रश, छत्तीसगढ़ की सबसे प्रिय चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर तथा गोबर खरसी की राख से फोरेंसिक पाउडर बनाया था जिसे भारत सरकार से कापीराईट मिला है। न्यायालयीन अपराध अन्वेशण में उपयोगी ये उत्पाद बाजार में भारी भरकम कीमतों पर उपलब्ध है जिसे मृणाल ने सस्ते दर पर उपलब्ध कराने की पहल की है।



अन्य पोस्ट