ताजा खबर

ओडिशा में कक्षाएं खुलने पर ही होंगी यूजी, पीजी की परीक्षाएं
07-Dec-2020 7:45 PM
ओडिशा में कक्षाएं खुलने पर ही होंगी यूजी, पीजी की परीक्षाएं

भुवनेश्वर, 7 दिसंबर | ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक रूप से कक्षाओं में शामिल होकर पाठ्यक्रम को पूरा किए जाने के बाद ही स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उच्च शिक्षा सचिव शाश्वत मिश्रा ने विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर कोविड-19 के मद्देनजर यूजी और पीजी की परीक्षाओं को आयोजित न कराए जाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है।

उन्होंने कहा कि केवल ऑनलाइन शिक्षण के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा, "महामारी से इस बार का शैक्षणिक सत्र काफी बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं भी चल रही हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से ज्यादातर छात्र इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट