ताजा खबर

जरूरत पडऩे पर बढ़ाया जाएगा टोकन-भूपेश
06-Dec-2020 7:57 PM
जरूरत पडऩे पर बढ़ाया जाएगा टोकन-भूपेश

75वाँ वार्षिक राज अधिवेशन में सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 दिसंबर।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के सिर्री गांव में 75वाँ वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए। सीएम के पहुंचते ही लोगों ने जोशीला स्वागत किया। मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने परिणय पुष्पक पत्रिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तो समाज लगातार आगे बढ़ता चला जाएगा। समाज हित के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों को मंच के माध्यम से याद किया। सीएम ने किसानों को आश्वास्त किया कि किसी भी कारण से धान खरीदी प्रभावित नहीं होगा, जरूरत पडऩे पर टोकन बढ़ाने की भी बात कही।

रमन सरकार पर कंसा तंज
भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर तंज कंसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ में रहने वाले कई लोगों को अपनी संस्कृति व परम्परा की जानकारी नहीं थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से पहली प्राथमिकता देते हुए हरेली, तीज पर्व में छुट्टी के एलान के बाद लोग अब संस्कृति को जानने लगे हैं। सीएम ने कहा कि छग में धान की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए प्रधानमंत्री से अनुमति मांगा गया है कि धान से एथेनॉल बनाने से लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं भारत का पैसा विदेशों में जाने से रुकेगा। सीएम ने नारायणपुर में आमादई खदान को लीज में देने के विरोध में धरने पर बैठे आदिवासियों के विषय पर भी बयान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजभाषा आगे बढ़ाने के लिए निरंतर उनकी ओर से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ऋण माफी और  2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी की बात को दोहराया। 

सीएम ने भारत देश मे किसानों के आंदोलन की वजह बताते हुए कहा कि भारत सरकार समर्थन मूल्य निर्धारित करता है कुछ राज्य समर्थन मूल्य में कर रहा है तो कुछ राज्य में नहीं लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है। 

आयोजन में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सांसद विजय बघेल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरण मई नायक सहित समाज के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट