ताजा खबर

चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का सीएम साय 21 को भूमिपूजन करेंगे
12-Jan-2026 9:43 AM
चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का  सीएम साय 21 को भूमिपूजन करेंगे

रायपुर, 12 जनवरी। राजधानी से लगे माना–तूता क्षेत्र में 100 एकड़ में प्रस्तावित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जनवरी को भूमिपूजन करेंगे।। 

मुंबई की इंद्रदीप इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी इसे पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करेगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और कंपनी के बीच अनुबंध भी हो चुका है।

परियोजना में कुल 400 से 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। इसमें निजी कंपनी द्वारा लगभग 250 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जबकि राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराएगी। पर्यटन मंडल के अनुसार, पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनी को स्टूडियो और अन्य अधोसंरचना के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है।


अन्य पोस्ट