ताजा खबर

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 बंदी
06-Dec-2020 5:05 PM
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के सिविल लाईन क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 के साथ 2 युवक पकड़े गए। उनके कब्जे से 9 सौ टेबलेट जब्त किए गए हैं। ये युवक केनाल रोड कटोरातालाब एवं ओवरब्रिज राजातालाब पास घूम रहे थे और अवैध ढंग से इसकी ब्रिकी की फिराक में थे।

 गिरफ्तार आरोपियों में आजम खान (21)आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर व विनोद तिवारी (35)कैम्प-1 छावनी भिलाई शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी यह टेबलेट मौदहा उत्तरप्रदेश से मंगाते थे और रायपुर, भिलाई व दुर्ग में घूम -घूमकर इसकी बिक्री करते थे। नाबालिग बच्चों व युवाओं के बीच नशीली दवा सेवन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान ये दोनों आरोपी पकड़े गए। दोनों से दवा बिक्री की रकम करीब साढ़े 7 हजार रुपये भी जब्त की गई है। जब्त टेबलेट की कीमत 6 हजार रुपये मानी जा रही है। 

पुलिस का कहना है कि पकड़ में आने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे। वैध दस्तावेज के बारे में भी बताने से पीछे हटते रहे। पुलिस ने यह कड़ाई बरती, तो दोनों ने प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री करना कबूल किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नशे के कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है और कई आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं। कल गंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ तीन युवक पकड़े गए थे। उनसे बटनदार चाकू भी जब्त की गई है। 
 

 


अन्य पोस्ट