ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। यातायात सुरक्षा माह के दौरान शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी का खतरनाक चलन जानलेवा साबित हुआ है। सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी के पास रविवार सुबह बाइक रेसिंग के दौरान हुए भीषण हादसे में एक नाबालिग युवक की मौत हो गई। युवक आर 15 बाइक से दोस्तों के साथ रेसिंग कर रहा था, तभी तेज गति के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7:30 बजे राजकिशोर नगर निवासी 16 वर्षीय प्रेम सिंह बिना हेलमेट पहने अपने दो दोस्तों के साथ अलग-अलग बाइकों पर सकरी की ओर जा रहा था। प्रेम सिंह यामाहा आर 15 बाइक से 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में आगे चल रहा था। रामालाइफ सिटी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे पान ठेले से टकराई और फिर नाले में जा गिरी।
हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक का पिछला चक्का टूटकर दूर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मृतक नाबालिग था और बाइक रेसिंग व स्टंट कर रहा था। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि इस समय पूरे प्रदेश सहित जिले में भी पुलिस विभाग यातायात सुरक्षा माह मना रहा है। पुलिस अधिकारी जगह-जगह कैंप लगाकर जागरूकता कार्यक्रम रख रहे हैं और चेकिंग का अभियान चला रहे हैं। उसी दौरान यह खौफनाक हादसा हुआ है।


