ताजा खबर

10 लाख की शराब जब्त, आरोपी फरार
06-Dec-2020 5:03 PM
10 लाख की शराब जब्त, आरोपी फरार

हरियाणा के वाहन से रायपुर ला रहा था 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
पुलिस ने खमतराई क्षेत्र में एक कंटेनर वाहन से 58 पेटी अंगे्रजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। दूसरी तरफ वाहन पकड़ में आने के बाद चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत  मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है। 

पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर-आसपास अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जांच अभियान के दौरान हरियाणा का एक कंटेनर वाहन आज खमतराई के बंजारी नगर के पास देखा गया। पुलिस में जब उसका पीछा किया, तो चालक उसे तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए व्यास तालाब के पास खड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की, तो यहां से 58 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। 

किराए के मकान में 
भंडारण, सप्लाई भी 
वाहन चालक सोनू जाट शिव कालोनी हिसार हरियाणा का रहने वाला है और वह रायपुर के कबीर नगर एवं खमतराई क्षेत्र में किराये का मकान लेकर यहां शराब का भंडारण करता था। वहीं वह मांग के आधार पर लोगों को इसकी सप्लाई भी करता था। वाहन मालिक भूपेन्द्र सिंह जाट बलम्बा रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में लगी है। चालक के पकड़े जाने के बाद वाहन मालिक की भूमिका की जांच की जाएगी। 
 

 


अन्य पोस्ट