ताजा खबर

सीएम का हेलिकॉप्टर जशपुर से उड़ान भरने के पहले बिगड़ा, देर से पहुंचे बिलासपुर
05-Dec-2020 11:24 PM
सीएम का हेलिकॉप्टर जशपुर से उड़ान भरने के पहले बिगड़ा, देर से पहुंचे बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 दिसम्बर। जशपुर से उड़ान भरने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलिकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई। आनन-फानन में दूसरे हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई। इसके चलते उनका बिलासपुर में आगमन 1 घंटा 15 मिनट देर से हुआ।

मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय जशपुर प्रवास के बाद बिलासपुर में राउत नाच महोत्सव में शामिल हुए। जशपुर से वे निकलने ही वाले थे कि अचानक उन्हें बताया गया कि हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई है। इसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उड़ान भरने से पहले ही खराबी का पता चलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे बाद अगस्ता का एक हेलिकॉप्टर बुलाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर पहुंचे। उनको यहां दोपहर 3.30 बजे पहुंचना था, वे शाम 5.15 को दिन डूबने से ठीक पहले एसईसीएल के हेलिपेड में उतरे। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की। शाम करीब 6 बजे वे राउत नाच महोत्सव में शामिल हुए। 


अन्य पोस्ट