ताजा खबर

विधानसभा चुनाव-उपचुनावों में हार की समीक्षा करेंगी भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी, आधा दर्जन बैठकें भी
05-Dec-2020 3:17 PM
विधानसभा चुनाव-उपचुनावों में हार की समीक्षा करेंगी भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी, आधा दर्जन बैठकें भी

कार्यकर्ताओं से वन टू वन मिलेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर।
प्रदेश भाजपा दो साल बाद विधानसभा चुनाव में हार की बारीक समीक्षा करने जा रही है। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने इस सिलसिले में सभी पराजित प्रत्याशियों को तलब किया है। इनमें उपचुनावों में हारने वाले प्रत्याशी भी रहेंगे। प्रदेश प्रभारी 7 और 8 तारीख को मैराथन बैठक लेंगी। वे कोर ग्रुप के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगी, और पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मुलाकात भी करेंगी। 

हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के तुरंत बाद पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय पदाधिकारी अविनाश राय खन्ना को समीक्षा के लिए भेजा था। उन्होंने स्थानीय प्रमुख नेताओं-विधायकों से चर्चा कर रिपोर्ट भेज दी थी। मगर पराजित प्रत्याशियों से चर्चा नहीं की गई थी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। तीन उपचुनाव भी हुए। तीनों चुनाव में पार्टी बुरी तरह हार गई। हाल के मरवाही उपचुनाव में हार के बाद तो जिले की बैठक भी नहीं हुई। अब जब प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन यहां आ रहे हैं, तो वे पराजित प्रत्याशियों के साथ अलग से बैठक करेंगे।

सह प्रभारी नितिन नवीन ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में सिर्फ इतना ही कहा कि पहली बार वे आ रहे हैं। बैठक पहले से तय है, और अभी  इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। वे सभी नेताओं से मेल मुलाकात करेंगे और बैठक लेंगे। पार्टी के एक बड़े नेता ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर ही पराजित प्रत्याशियों की अलग से बैठक रखी गई है। कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष से चुनावों में लगातार हार को लेकर काफी कुछ शिकायत की थी। इसके बाद ही समीक्षा बैठक के निर्देश दिए गए हैं।
 
प्रदेश प्रभारी सुश्री डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन सोमवार को सुबह 9 बजे यहां पहुंचेंगे। कोरोना की वजह से स्वागत सत्कार के कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। दोनों सीधे नया भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। वे प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा संगठनों की बैठक लेंगे। इसके बाद जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक होगी। सांसद-विधायकों के साथ भी बैठक होगी। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 8 तारीख को भी बैठकों का सिलसिला चलेगा। वे पराजित प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे। वे वन टून वन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मिलेंगे। दिनभर की बैठकों और मेल मुलाकात के बाद दोनों नेता 8 तारीख की शाम को वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वैसे तो विधानसभा चुनाव में तीन साल बाकी है, लेकिन पार्टी इसके लिए खामियों को दूर करने के लिए अभी से रणनीति बना रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा भी इसी माह प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों प्रभारियों के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। बहरहाल, दोनों प्रभारियों के दौरे को लेकर पार्टी के भीतर काफी हलचल है। 


अन्य पोस्ट