ताजा खबर

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के मामले में यूपी डीजीपी क्या बोले
11-Jan-2026 6:29 PM
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के मामले में यूपी डीजीपी क्या बोले

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक व्यक्ति के कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था में चूक की बात से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में 'सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हुई' है.

पीटीआई के मुताबिक़ डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, "एक व्यक्ति अंदर गया था और जैसा कि आप जानते हैं कि वहाँ पर कोई जाति या धर्म देखकर दर्शन नहीं होते हैं. उस व्यक्ति ने जो भी आपत्तिजनक हरकत की, उसके बाद तत्काल उसे (पुलिस) चौकी पर लाया गया और उसका वेरिफ़िकेशन किया गया."

उन्होंने कहा, "इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं है."

क्या है मामला?

जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति को अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के बाद हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक़, यह घटना शुक्रवार की है.

अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश कर रहा था. जब उसे रोका गया तो "उसने नारे लगाए, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हुई."

एसपी सुरक्षा बलरामचारी दुबे के मुताबिक़, "व्यक्ति की पहचान कश्मीर के शोपियां ज़िले के निवासी अहमद शेख़ के रूप में हुई है."

नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बीबीसी को बताया कि अहमद शेख़ के परिवार का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. परिवार ने अपने दावे के समर्थन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के मेडिकल रिकॉर्ड भी साझा किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट