ताजा खबर

'इंडियन आइडल 3' के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन
11-Jan-2026 6:27 PM
'इंडियन आइडल 3' के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन

गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 43 साल के थे.

प्रशांत तमांग के क़रीबी दोस्त और गायक महेश सेवा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से उनकी मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रशांत की मौत उनके जनकपुरी स्थित घर पर हुई.

उन्होंने कहा, "आज सुबह क़रीब 9 बजे दिल्ली में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से तमांग की मौत हुई. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असमय निधन से मैं स्तब्ध हूं. कुछ दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थे."

प्रशांत तमांग ने 'इंडियन आइडल 3' में जीत से अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें 'पाताल लोक 2' जैसी सीरीज़ में उनके अभिनय के लिए भी सराहा गया.

तमांग की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है.

ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, "'इंडियन आइडल' से लोकप्रियता हासिल करने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले कलाकार प्रशांत तमांग के आज हुए अचानक और असमय निधन से दुखी हूं."

उन्होंने कहा, "दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जुड़ाव और एक समय कोलकाता पुलिस से उनका संबंध उन्हें बंगाल में हमारे लिए विशेष तौर पर प्रिय बनाता था. मैं उनके परिवार, दोस्तों और उनके असंख्य चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट