ताजा खबर

मार्शल से बाइक टकराई, लगी आग, चालक की जलकर मौत, 2 जख्मी
05-Dec-2020 1:23 PM
मार्शल से बाइक टकराई,  लगी आग, चालक की जलकर मौत, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 5 दिसंबर।
उरगा सेमीपाली मार्ग में शुक्रवार की रात को सडक़ के किनारे खड़ी मार्शल वाहन से बाइक में  टक्कर हो गई। इस टक्कर के चलते बाइक में आग लग गई और चालक की जलकर मौत हो गई। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना इलाके के सेमीपाली गांव के समीप भीषण हादसा हो गया। मार्शल वाहन और अनियंत्रित बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई। बाइक धूं-धूं कर चलने लगी। 

उरगा थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हंै। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 


अन्य पोस्ट