ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। राजधानी रायपुर के जयराम कॉम्पलेक्स स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान म्युजिक वल्र्ड में बीती रात करीब डेढ़ लाख की चोरी हो गई। अज्ञात चोर दीवार में सेंध लगाकर यहां से स्पीकर, मेमोरी कार्ड, घड़ी, पेनड्राईव आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर फरार हो गया। पुलिस, मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
जयराम कॉम्पलेक्स में लंबे समय बाद चोरी की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का संचालक देवेंद्र सुंदरानी बीती रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया। दूसरे दिन जब वह वापस दुकान पहुंचा, तो यहां के कई सामान बिखरे हुए थे। पुराने एसी की जगह लगाई गई ईट को हटाकर दुकान में सेंधमारी की गई थी। दुकानदार ने इसकी शिकायत मौदहापारा पुलिस में की।
बताया गया कि दुकानदार के मुताबिक दुकान से कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब हैं और उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी को लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है।


