ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। राजधानी रायपुर के संतोषी नगर (टिकरापारा) स्थित पुरानी अंग्रेजी शराब दुकान पास दो युवक आज प्रतिबंधित नशीली सिरप रखकर उसकी अवैध बिक्री करते रहे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 144 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त की है, जांच जारी है।
राजधानी पुलिस पिछले कुछ समय से नशे के कारोबार, जुआ-सट्टा के खिलाफ जांच अभियान चला रही है। इस दौरान उन्हें संतोषी नगर में प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में मोह. असीम उर्फ गुड्डन शफी (32)अनिरूद्ध कामड़े (25) दोनों रायपुर के मठपुरैना टिकरापारा निवासी शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन तलाशी में उनके झोले से 144 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद की गई। पुलिस, दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे जुड़े और भी लोगों की तलाश में लगी है। दूसरी तरफ यह पता लगा रही है कि ये आरोपी प्रतिबंधित नशीली सिरप कहां से लेकर आ रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी यहां प्रतिबंधित नशीली सिरप की बिक्री करते और भी आरोपी पकड़े जा चुके हैं।


