ताजा खबर

मेटाडोर-ट्रक भिड़ंत, एक मौत, एक जख्मी
02-Dec-2020 1:19 PM
मेटाडोर-ट्रक भिड़ंत, एक मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 दिसंबर।
बीती रात मटर लोड मेटाडोर व सीमेंट से लदे ट्रक की अर्जुनी के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मेटाडोर में बैठे एक की मौत हो गई, वहीं ड्रायवर जख्मी हो गया। 

पुलिस के अनुसार बीती रात 12 से एक बजे के बीच भाटापारा के समीपस्थ अर्जुनी चूना भ_ा के पास बलौदाबाजार की ओर जा रही मटर से भरी मेटाडोर व भाटापारा की ओर आ रही सीमेंट से भरी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें माजदा के कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गय। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है । 

भाटापारा ग्रामीण पुलिस मामले दर्ज कर घटना की जांच में जुटी हुई है। मृतक वाहन का मालिक था। वह जबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला था। मटर लेकर रायगढ़ जा रहा था।

 


अन्य पोस्ट