ताजा खबर

मेडिकल कॉलेज ICU में सिलिंडर में धमाका, एक मौत
02-Dec-2020 9:50 AM
मेडिकल कॉलेज ICU में सिलिंडर में धमाका, एक मौत

मेडिकल कॉलेज ICU में सिलिंडर में धमाका, एक मौत 

"छत्तीसगढ़' संवाददाता 

राजनांदगांव, 2 दिसंबर.  शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में बीती रात आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के दम घुटने से एक मरीज की दर्दनाक मौत हो गई। 
गुजरी रात करीब दो बजे आईसीयू में सिलेंडर फटने से वार्ड में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों व परिजनों में अफरातफरी मच गयी । बताया गया है कि इस धमाके से दहशत में एक मरीज की मौत हो गई। कलेक्टर टीके वर्मा ने " छत्तीसगढ़ " से घटना की पुष्टि करते कहा कि घटना के विषय पर कालेज प्रबंधन से जानकारी ली गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी


अन्य पोस्ट