ताजा खबर
शहर भाजपा अध्यक्ष के पुराने बाड़े में जुआ, 18 बंदी, 14 लाख जब्त
28-Nov-2020 11:56 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर। राजधानी पुलिस ने बीती रात शहर भाजपा अध्यक्ष के नेवरा (तिल्दा) स्थित खंडहरनुमा बाड़े में छापामार 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे ताशपत्ती के साथ साढ़े 14 लाख नगद जब्त की है। सभी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
पुलिस के मुताबिक इस खंडहरनुमा बाड़े में पिछले कई दिनों से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। लोगों की इस शिकायत पर प्रशिक्षु डीएसपी पारुल अग्रवाल के नेतृत्व में बीती रात दलबल के साथ घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई, और अधिकांश जुआरी पकड़े गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 14 लाख 40 हजार रुपए नगद जब्त की है।
गिरफ्तार जुआरियों में रवि सेन (32), राकेश चौबे (40), अमित अग्रवाल (35), संजय महेश्वरी (28), तेजवंत पिता (42), ध्रुव गुप्ता (36), संदीप शर्मा (43), जाहिद बेग (36), शशिकांत (36), सनत कुमार गुप्ता (41), जितेन्द्र पाल(43), सनत सेन (46), मनोहर गेहानी (47), पुरूषोत्तम अग्रवाल(37), राघवेन्द्र झा (47), राजू शर्मा(60), नवीन सलूजा (40), महेश अग्रवाल (45) शामिल हैं।
दूसरी तरफ, भाजपा शहर अध्यक्ष के पुराने बाड़े में जुआ का खुलासा होने पर भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है। पुलिस का कहना है कि जुआ-सट्टा खेलने-खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


