ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी । रविवार तड़के करीब 4 बजे हथबंद भाटापारा के बीच रेल्वे अप लाइन पर एक लाश मिली। जो सिर धड़ से अलग है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके शुक्ला ने बताया कि सुबह बजे हथबंद स्टेशन मास्टर और रायपुर कंट्रोल से इसकी जानकारी मिली थी।
मौके पर पहुंचकर देखा तो सिर गायब था ।केवल बाडी ट्रैक पर पड़ी थी। शुक्ला ने यह भी बताया कि जिस समय यह बाडी मिली उस समय अपलाइन में ट्रेक सुधारने रेलवे ने सुबह 5.30 बजे ब्लाक लिया था। सिर कटी लाश की जांच में दाहिने हाथ में अंग्रेजी में गोदना जी के जोशी लिखा हुआ है।
वही आसपास देखने से मही लगरहा है कि उसे घड़ सिर से अलग कर लाश को 50 मीटर से अधिक घसीटत ट्रेक में लाकर डाल दिया गया। ताकि ट्रेन से मौत साबित किया जा सके। कटे हुए सिर की तलाश की जा रही है। यह पूरी तरह से यह पूरी हत्या का मामला नजर आ रहा है। घटना की गंभीरता को देखते एफएसएल की टीम की मदद ली जा रही है और गोदना में लिखे नाम के जरिए हथबंद और आसपास के गांव कस्बों में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।


