ताजा खबर

एम्स में कोरोना मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, गंभीर
26-Nov-2020 1:54 PM
एम्स में कोरोना मरीज ने दूसरी  मंजिल से छलांग लगाई, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर।
एम्स की दूसरी मंजिल से आज एक कोरोना मरीज ने कूदकर जान देने की कोशिश की। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कारण-मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक एम्स में एक कोरोना मरीज का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उसे आज ही ऑक्सीजन से हटाया गया था। ऑक्सीजन से हटाने के बाद उसने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसे सिर व अन्य जगहों पर चोट आई है। पुलिस, मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी है। 

 


अन्य पोस्ट