ताजा खबर

डकैती की तैयारी करते 5 बदमाश बंदी
22-Nov-2020 5:11 PM
डकैती की तैयारी करते 5 बदमाश बंदी


'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर।
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में डकैती की तैयारी करते 5 पुराने बदमाश पकड़े गए। ये सभी ऊर्जा पार्क स्थित नाला पास डकैती डालने की योजना बना रहे थे। 
गिरफ्तार आरोपियों में राजा नायडू (34), शेख अजहर उर्फ विक्की (24), भूपेन्द्र उर्फ छोटू बाग (22) तीनों काशीराम नगर तेलीबांधा, रॉकी उर्फ राकेश (29) लाभाण्डी  व गोपी उर्फ राहुल आहूजा (25) तेलीबांधा रायपुर शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 धारदार चाकू,  टार्च, पेचकस, लोहे का रॉड एवं पाईप, ऑरी ब्लेड, नगदी 27 सौ रूपये तथा काले रंग के बैग में चिपकाने वाला टेप, मिर्ची पावडर, नमक पैकेट, बम-फटाखा एवं नायलॉन रस्सी जब्त की है। सभी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट