ताजा खबर

सैकड़ों अनियमित कर्मियों का धरना - नियमितीकरण-बहाली की मांग
21-Nov-2020 3:20 PM
सैकड़ों अनियमित कर्मियों का धरना - नियमितीकरण-बहाली की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर।
प्रदेश के सैकड़ों अनियमित कर्मचारियों ने नियमितीकरण समेत अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज यहां बूढ़ापारा में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से सभी अनियमित कर्मियों को नियमित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर वे सभी आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होंगे। 

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर पर आज सुबह यहां रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए अनियमित कर्मी एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि वे सभी  पिछले कई वर्षों से अलग-अलग विभागों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है। नियमितीकरण के अलावा उनकी बाकी मांगों में पिछले 4-5 वर्षों से निकाले गए अनियमित कर्मचारियों की बहाली, छंटनी न करने, सरकारी सेवाओं में आउटसोर्सिंग-ठेका प्रथा पूर्णत: बंद कर कर्मचारियों का समायोजन करने, अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने तथा 15 अनियमित कर्मचारियों का मुकदमा वापस लेने शामिल हैं।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गिरी गोस्वामी, कर्मचारी नेता विजय झा व अन्य पदाधिकारियों का आरोप लगाते हुए कहना है कि कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनने पर उन्हें 10 दिन में नियमित करने का वादा किया था, लेकिन डेढ़-दो साल बीत जाने के बाद भी उनका नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। दूसरी तरफ, वादे के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर सीधी भर्ती की जा रही है। कई विभागों में अनियमित कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनमें असंतोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगों पर जल्द विचार न करने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

 


अन्य पोस्ट