ताजा खबर
SAMIRATMAJ MISHRA/BBC
समीरात्मज मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग अस्पताल में ज़िदग़ी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
प्रयागराज में फूलपुर तहसील के अमिलिया, कंसार,मलिया का पूरा और मइलहन गांवों में गुरुवार शाम ज़हरीली शराब ने क़हर ढाया. शाम को एक व्यक्ति की तबीयत ख़राब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई. इसके बाद तबीयत ख़राब होने पर अन्य लोगों को भी भर्ती कराया गया. शुक्रवार दोपहर तक कई लोग बीमार हो गए जिनमें अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रयागराज के ज़िलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बीबीसी को बताया, “कुल 15 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पूरी कोशिश है कि लोगों की ज़िंदग़ी बचाई जाए. जो भी लोग बीमार हुए हैं उनका कहना है कि शराब पीने से बीमार हुए हैं और मृतकों के परिजन भी यही बता रहे हैं. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति ज़्यादा स्पष्ट हो सकेगी. फ़िलहाल मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और दुकान के मालिक, उनके भाई और एक सेल्समैन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.”
मृतकों के परिजनों का कहना है कि इन लोगों ने गुरुवार शाम गांव में ही स्थित एक देशी ठेके से शराब खरीदकर पी थी. आस-पास के कुछ गांवों के लोग भी यहीं से शराब ख़रीदते हैं.
एक हफ़्ते पहले राजधानी लखनऊ में भी ज़हरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी.


