ताजा खबर
तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि का वितरण भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई योजना शुरू करने जा रहे हैं। वे तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन राशि देंगे, तो इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही साथ पहली महिला स्पेशल क्लीनिक का भी शुभारंभ करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जन्मदिवस के मौके पर मुख्यमंत्री कई सौगात देने जा रहे हैं। वे दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। यह देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक है। इसमें महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक का संचालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। करीब 4 हजार छात्र-छात्राओं के खाते में साढ़े 8 करोड़ से अधिक राशि अंतरित की जाएगी। शिक्षा प्रोत्साहन योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 8 करोड़ से अधिक का राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नेचर सफारी का लोकार्पण करेंगे। वन विभाग द्वारा 40 किमी दूर खरोरा-तिल्दा मार्ग पर स्थित मोहरेंगा वन क्षेत्र में 555.85 हेक्टेयर में यह उत्कृष्ट नेचर सफारी विकसित की गई है।
मुख्यमंत्री गुरूवार को ही अपने निवास कार्यालय से रायपुर में टेनिस स्पोर्टस अकादमी निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कृषि विवि के समीप 4 एकड़ जमीन पर भवन का निर्माण होगा। यह प्रदेश के खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है।


