ताजा खबर

रेणु जोगी बनीं जनता कांग्रेस की मुखिया
18-Nov-2020 2:42 PM
रेणु जोगी बनीं जनता कांग्रेस की मुखिया

देवव्रत-प्रमोद के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर।
जनता कांग्रेस की कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक में दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी की जगह उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में पार्टी के दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया गया। 

सागौन बंगले में जनता कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और उपनेता डॉ. रेणु जोगी की मौजूदगी में करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर डॉ. रेणु जोगी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी की आगामी गतिविधियों  पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही मोर्चा प्रकोष्ठ का नए सिरे से नामकरण का फैसला लिया गया। अजीत जोगी के नाम से युवा, महिला और छात्र विंग गठित की जाएगी। साथ ही कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक में पार्टी के बागी दोनों विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया गया। यह भी तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक वोट मिले हैं, वहां अमित जोगी पदयात्रा करेंगे।
 
बैठक में 9 दिसंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। पार्टी छत्तीसगढ़ सर्वप्रथम की विचारधारा पर काम करेगी। अजीत जोगी फाउंडेशन का भी निर्माण किया गया। बैठक में पार्टी के छोटे-बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट