ताजा खबर

अमित को देवव्रत की हस्ताक्षर अभियान की चुनौती
18-Nov-2020 1:51 PM
अमित को देवव्रत की हस्ताक्षर अभियान की चुनौती

जोगी कांग्रेस की दुर्गति के लिए अमित पर आरोपों की झड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
जोगी कांग्रेस के एकमात्र विधायक देवव्रत सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी को बीजेपी के मोहफांस से बाहर निकलकर स्व. अजीत जोगी के सपनों को पूरा करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की सलाह देते हुए कई मुद्दों पर आत्म अवलोकन करने की नसीहत दी है। 

देवव्रत के अमित जोगी पर तीखे हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें देवव्रत सिंह ने खुलकर अमित समेत पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं।

अमित जोगी के प्रति देवव्रत के तेवर दिन-ब-दिन सख्त हो गया है। देवव्रत ने खैरागढ़ विधानसभा में जोगी कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने पर अमित जोगी को चुनौती देते हुए कहा कि राईट-टू-रिकॉल  की व्यवस्था लोकसभा-विधानसभा में नहीं है। यह सिर्फ नगरीय निकायों में लागू है। अमित जोगी को यह बात समझना चाहिए कि इसके बावजूद वह हस्ताक्षर अभियान चलाना चाहते हैं तो उनका खैरागढ़ में स्वागत है। 

देवव्रत सिंह ने कहा कि अमित जोगी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। वह खुद अपने विचारों को पार्टी में थोपने का काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने एक बड़ी राजनीतिक विरासत अमित जोगी के हाथों सौंपी थी, जिसे वह सम्हालने में नाकाम हो गए हैं। वहीं मरवाही में हालिया आए चुनावी नतीजे भी जोगी के लिए एक बड़ा तमाचा साबित हुआ है। 

देवव्रत ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के पास कार्यकर्ताओं का टोटा है। नए लोग पार्टी में जाना नहीं चाहते। पार्टी में संवैधानिक व्यवस्था को अब तक लागू नहीं किया गया है। तमाम फैसले अमित जोगी अपने तरीके से ले रहे हैं। 

उन्होंने अमित जोगी को नसीहत देते कहा कि जोगी कांग्रेस की खराब राजनीतिक दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है, इस पर आत्म अवलोकन करना जरूरी है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह कांग्रेस में तकनीकी कारणों से शामिल नहीं हो सकते। बार-बार अपने समकक्ष प्रमोद शर्मा  के साथ अमित जोगी द्वारा बयानबाजी करने पर देवव्रत ने कहा कि बिना सोंचे-समझे मीडिया के जरिये निशाना साधना ठीक नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि जोगी परिवार की राजनीति अब समाप्ति की ओर है, इस पर भी अमित जोगी को मंथन करना चाहिए।


अन्य पोस्ट