ताजा खबर
बेटे ने फांसी तो पिता ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। राजनांदगांव के एक बड़े हार्डवेयर व्यापारी पिता-पुत्र के एक घातक कदम से परिवार में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब दोनों ने अलग-अलग तरीके से खुदकुशी कर ली। पिता ने जहां ट्रेन के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। वहीं पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार और समाज की त्यौहारी खुशी मातम में बदल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय कामठी लाईन निवासी 64 वर्षीय गोविंद अग्रवाल और उनके सुपुत्र विकास अग्रवाल ने लक्ष्मी पूजन के दिन आत्महत्या कर अपनी जान ले ली। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र के बीच व्यापारिक मुद्दे को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद दोनों ने यह घातक कदम उठा लिया। व्यापारिक जगत में चर्चा है कि हार्डवेयर कारोबारी पिता-पुत्र से एक व्यक्ति ने व्यापार के लिए मोटी रकम उधार ली थी। उक्त व्यक्ति पर पहले से ही धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में है। लिहाजा परिवार में इसी के चलते आए दिन पिता-पुत्र में विवाद होता था। लक्ष्मी पूजा यानी शनिवार को दोनों में फिर से कहा-सुनी हो गई और बाद में इस घटना को सुनकर अग्रवाल समाज और परिवार दहल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पिता गोविंद अग्रवाल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। वहीं बेटे ने भी फांसी में झूलकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


