ताजा खबर
त्वरित समाधान के निर्देश, राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में भी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। अपने निजी कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल शिकायत दर्ज करने का मंच नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने और प्रशासन को अधिक संवेदनशील बनाने का माध्यम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके और शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा और गहरा हो।
इसी क्रम में साहू ने स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव में भी शिरकत की। इस आयोजन में बिलासपुर ने राष्ट्रभक्ति और युवा चेतना का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 बालक-बालिकाओं ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इसके साथ ही नशामुक्ति की शपथ लेकर युवाओं ने अनुशासन, जागरूकता और सकारात्मक संकल्प का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को दिशा देने वाले हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा विकसित भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।
तोखन साहू ने इस आयोजन से जुड़े बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, आयोजकों और समस्त बिलासपुरवासियों को बधाई दी।


