ताजा खबर
तेलंगाना में हाथी ने रोका पानी - टैंकर, वीडियो वायरल
14-Nov-2020 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेल्लारी, 14 नवंबर (आईएएनएस)| कर्नाटक के बेल्लारी में हम्पी उत्सव के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यासा हाथी पानी से भरे टैंकर को रोकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना शुक्रवार को हम्पी उत्सव के दौरान निकली शोभा यात्रा यानी जुलूस के समय हुई।
वायरल क्लिप में, हाथी पानी के टैंकर को रोकते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं हाथी अपने प्यास बुझाने के लिए टैंकर चालक को टैंकर का ढक्कन खोलने का संकेत देता है।
हाथी को अपनी ओर आता देख चालक डर जाता है, लेकिन मौके पर मौजूद राज्य के वन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने उन्हें समझाया, जिसके बाद चालक ने ढक्कन खोल कर हाथी की प्यास बुझाने में मदद की।
अपनी प्यास बुझाने के बाद हाथी जुलूस की ओर बढ़ गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


