ताजा खबर

मंत्री के ओएसडी का करीबी बताकर 25 लाख की ठगी
13-Jan-2026 11:02 AM
मंत्री के ओएसडी का करीबी बताकर 25 लाख की ठगी

नौकरी के झांसे में बेच डाला घर, कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 जनवरी। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को एक मंत्री के तत्कालीन ओएसडी का करीबी बताकर पीड़ित से मोटी रकम ऐंठ ली। स्थानीय थाने में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में पोल्ट्री फार्म संचालित करने वाले अंबिका प्रसाद भारद्वाज की मुलाकात 1 जुलाई 2023 को छेड़ोलिया गांव के निवासी राजा भैया लहरे से हुई। आरोपी ने खुद को तत्कालीन मंत्री अमरजीत भगत के कथित ओएसडी सुरेश लहरे का बेहद करीबी बताया और ऊंचे संपर्क होने का दावा किया।

आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह अंबिका के बेटे राहुल को रायपुर फैमिली कोर्ट और भतीजे हरीश को मुंगेली फैमिली कोर्ट में सरकारी नौकरी दिला देगा। विश्वास दिलाने के लिए वह पीड़ित को रायपुर स्थित सरगुजा कुटीर ले गया, जहां कथित ओएसडी सुरेश लहरे से मिलवाया गया। वहां काम जल्द होने का आश्वासन दिया गया।

इसके बाद अलग-अलग किश्तों में कुल 25 लाख रुपये वसूले गए। पीड़ित ने यह रकम घर बेचकर जुटाई थी। बाद में आरोपी ने एक कथित मेरिट सूची दिखाई, जिसमें पीड़ित के बेटे का नाम पांचवें नंबर पर बताया गया।

8 सितंबर 2023 को राहुल को साक्षात्कार के लिए रायपुर बुलाया गया, लेकिन बहाने बनाकर लौटा दिया गया। संदेह होने पर जब पीड़ित ने कोर्ट से जानकारी ली, तो पता चला कि वहां किसी तरह की भर्ती प्रक्रिया चल ही नहीं रही थी।

ठगी का एहसास होने पर जब रकम लौटाने की मांग की गई, तो आरोपी राजा भैया लहरे और सुरेश लहरे ने मंत्री से संबंधों का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत पर हिर्री थाना में कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बिल्हा के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट